हिंदी कल्चरल सेंटर टोक्यो(जापान) ने हापुड़ की डॉ.सुमन अग्रवाल को विश्व हिन्दी गौरव सम्मान से किया सम्मानित, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं
हापुड़। हिंदी कल्चरल सेंटर टोक्यो(जापान) द्वारा हिंदी के विकास पर क आयोजित समारोह में शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल को हिंदी साहित्य में अमूल्य सेवाओ व विशेष योगदान देने के लिए विश्व हिन्दी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । गाजियाबाद स्थित गांधी नगर आर्य समाज में हिंदी सेंटर टोक्यो द्वारा हिंदी के विकास एवं समृद्धि पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे सुरेन्द्र शर्मा, सिमरन सिंह, कल्याण सिंह , पारुल सिंह, डॉक्टर सुमन अग्रवाल, चेतन आनंद, कामना मिश्रा, श्वेतासिंह ने कहा कि हिंदी विश्व की सर्वाधिक समृद्ध भाषा है। कार्यक्रम संयोजक विनोद पांडे ने बताया कि सभी ने किसी न किसी प्रकार से हिंदी की सेवा की है और हिंदी साहित्य में विशेष योगदान दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रमा शर्मा अध्यक्ष जापान कल्चर सेंटर टोक्यो ने की। मुख्य अतिथि श्रीमती मनु लक्ष्मी मिश्र रही। श्री राकेश छोकर ने कहा कि हिंदी हमारी शान है । उन्होंने कहा कि हमें अपनी हिंदी भाषा को समृद्ध करने के लिए हिंदी के अधिकतम शब्दों का प्रयोग करना चाहिए ।
डॉ राकेश कुमार आर्य ने कहा कि हिंदी विश्व की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है , उसकी उपेक्षा करना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने के समान है।