हापुड़ में एक नाबालिग सहित दो युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)। जनपद के हापुड़ में एक नाबालिग सहित दो युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में अलग अलग घर से लापता हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती घर से बाजार गई थी,जो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। उधर दिल्ली रोड़ के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी को गांव का ही एक युवक बहका फुसला कर ले गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। जल्द ही युवतियों को बरामद कर लिया जायेगा।