News
हापुड़ में आठ लोग गैंगस्टर में निरुद्ध
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप)।
जनता में आंतक फैलानें व डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देनें वालें आठ बदमाशों को बाबूगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर में निरूद्ध किया हैं।
सीओ सिटी वैभव पांडें ने बताया कि जनता में भय व आंतक फैलानें वाले आठ बदमाशों जितेन्द्र चौधर, देवराज,पवन,मोनू,मोहित,राहुल, राकेश व राजू पंडित को बाबूगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर में निरूद्ध किया है।
7 Comments