हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/मनीष)। शासन के निर्देश पर प्रशासन ने अत्याधिक कोरोना केस मिलनें वालें मौहल्लों के लिए नगर क्षेत्र में आठ कलस्टर जोन बनाएं गए हैं,जहां कोरोना सक्रमण को रोकनें के लिए साफ-सफाई, सैनेटाईजेशन किया जायेगा। वृहद कन्टेनमेन्ट जोन में व्यापारिक प्रतिष्ठान भी नहीं खुलेंगे।
जिलाधिकारी के अनुसार कोविड-19 का एकल धनात्मक रोगी पाये जाने वाले दो कन्टेनमेन्ट जोन में स्थित घरों को आच्छादित करने के लिये एक टीम लगाई जायेगी। एक क्षेत्र में एक से अधिक कोविड पॉजिटिव केस होने पर कलस्टर मानते हुये कलस्टर के मध्य बिन्दु से एपीसेन्टर चिन्हित करते हुये क्षेत्र को यदि आवश्यकता हो तो पूरे मौहल्ले कन्टेनमेन्ट जोन बनाया जायेगा तथा प्रत्येक कन्टेनमेन्ट जोन में स्थित घरों को आच्छादित करने के लिये एक टीम लगाई जायेगी। वृहद कन्टेनमेन्ट जोन में व्यापारिक प्रतिष्ठान भी नहीं खुलेंगे एवं कन्टेनमेन्ट जोन के स्थान पर कलस्टर जोन बनाया जाये।
उन्होंने बताया कि सीएमओ कार्यालय में तैनात भरत दूबे द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन के स्थान पर 8 कलस्टर जोन बनाये जाने (कलस्टर जोन में सम्मिलित मौहल्ले) हेतु नगर पालिका परिषद, हापुड़ क्षेत्रान्तर्गत आने वाले मौहल्लों की आख्या उपलब्ध करायी गयी। जिसके तहत निम्न मौहल्लों को आठ कलस्टर जोन में सम्मिलित किया गया हैं।
- प्रीत विहार– प्रीत विहार, एसएसवी इण्टर कॉलिज अपना घर कॉलोनी, आनन्द विहार
- लज्जापुरी:- लज्जापुरी, आदर्श नगर, हरद्वारीनगर, बैंक कॉलोनी, अर्जुन नगर, पंचशील कॉलोनी, हर्ष विहार ।
- आवास विकास मेरठ रोड़ :- आवास विकास मेरठ रोड़, अमृत विहार, संजय विहार, गांधी विहार, पंचवटी, मिशन स्कूल, रेलवे क्वार्टर लाईन पार ।
- श्रीनगर:-श्रीनगर, रेवतीकुंज, फीगंज रोड़, तारा मिल, रेलवे रोड़, रेलवे हॉस्पिटल, प्रेमपुरा, अतरपुरा, ज्ञानलोक आर्यनगर
- शिवपुरी:- शिवपुरी, न्यू शिवपुरी, केशवनगर, शक्ति नगर, इन्द्रलोक, पन्नापुरी, कविनगर ।
- साकेत :- साकेत, भीमनगर, अशोक नगर, शिवनगर, सर्वोदय नगर, ग्रीन पार्क ।
- राजीव विहार:- राजीव विहार, त्रिलोकीपुरम सैनीनगर, रफीकनगर, छज्जूपुरा, सूर्य विहार
- आवास विकास बु०शहर रोड़:- आवास विकास बुलन्दशहर रोड़, मदरसा सादात, कोटला मेवातियान, तासराय, करीमपुरा ।
उपरोक्त क्षेत्रों में अत्यधिक संख्या में कोविड पॉजिटिव केस प्राप्त हो रहे हैं। को कलस्टर जोन घोषित किया हैं । जिसमें साफ-सफाई, सैनेटाईजेशन की जायेगी तथा कोविड संक्रमण को कम करने कन्टेनमेन्ट जोन के स्थान पर कलस्टर जोन घोषित किया गया हैं।
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home