हापुड़ के रोहित बनें सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट ,लोगों ने दी बंधाईयां
हापुड। हापुड़ निवासी एक युवक ने यूपीएससी 2020 की परीक्षा पास कर सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात हो गया। जिससे हापुड़ वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिचितों ने घर जाकर युवक व उसके परिजनों को बंधाईयां दी।
जानकारी के अनुसार हापुड के बुलन्दशहर रोड स्थित मौहल्ला राजीव विहार निवासी रामवीर सिंह के पुत्र रोहित ने यूपीएससी की परीक्षा 2020 पास कर सीआरपीएफ में
असिस्टेंट कमांडेंट पर चयनित हुआ।
रोहित के पिता रामवीर सिंह ने बताया कि उनके तीन पुत्र है तीनो पुत्र पढ़ाई करते हैं। यूपीएससी में चयन होने वाले रोहित ने सरस्वती बाल मंदिर स्कूल में पढ़ाई के बाद आईआईटी कानपुर से बीटेक किया है।
रोहित की माता कांता देवी ग्रहणी है उन्होंने बताया कि रोहित शरू से ही पढ़ाई में होनहार रहा है। उन्होंने बताया कि रोहित के पिता का सपना था कि उनके पुत्र किसी बड़े पद पर अधिकारी बने उनका सपना रोहित ने साकार कर दिया। असिस्टेंट कमांडेंट पर चयन होने पर उनके मित्र व रिश्तेदार व आसपास के लोग बधाई देने वालों का तांता लगा है।
4 Comments