हापुड़ के युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया से प्रोजेक्ट पर जीतें 500 डॉलर
हापुड़ ।
बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम नली हुसैनपुर के
युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने महान वैज्ञानिक मिसाइल मैन डॉ ए पी जे कलाम अवार्ड जीता।
जानकारी के अनुसार नदीम ने जुलाई के पहेले सफ्ता में अपने प्रोजेक्ट पर भाग लिया था जिसमे नदीम ने तकनीक क्षेत्र में अपने जीवन को कैसे बनाए और तकनीकी से जीवन आसान है और दिनों काम सेकंडो केसे कर सकते हैं और अपने प्रोजेक्ट को शो किया ।
जिसमे नदीम ने ए पी जे कलाम अवार्ड अपने नाम किया जिसमे नदीम को 500 डॉलर मिलेंगे।
युवा वैज्ञानिक मौ नदीम इससे
पहेले अनेको अवार्ड जीत कर हेड कॉर्डिनेटर मेरठ कालेज मेरठ, जिला/मंडल,राज्य स्तर पर नाम रोसन कर चुके हैं और अब राष्ट्रीय
स्तर पर नाम रोशन किया है जिसमे भारत से नदीम का चयन हुआ है ,
परिजनों और शिक्षकों ने नदीम को बंधाई दी।
One Comment