हापुड़ के युवाओं ने किया वेटलिफ्टर मीराबाई चानू व उनके कोच का अभिनंदन
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
टोक्यों में 21 साल बाद भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतनें वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू व उनके कोज का हापुड़ के युवाओं ने दिल्ली एयरपोर्ट जाकर अभिनंदन किया।
युवा नेता एकलव्य ने बताया कि
टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 21 साल बाद वेटलिफ्टिंग में 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।जिसे पूरे देश को नाज हैं।
एकलव्य के नेत्तृत्व में हापुड़ के युवाओं ने दिल्ली इंदिरा गांधी एर्पोर्ट पर मीराबाई चानू और उनके कोच विजय शर्मा का स्वागत किया।
इस मौकें पर हापुड़ के युवा नेता एकलव्य सिंह सहारा, प्रभसिमरन सिंह, विपिन सिंह मुँडेर, लक्ष्य शर्मा, शगुन सिंह, भानु बछलोता, भानु सिद्दु, विशाल निर्वाण आदि मौजूद थे।
8 Comments