हापुड़ के युवक ने किया था नवजात शिशु का अपहरण,किन्नर साथी सहित गिरफ्तार,बच्चा बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
महिला साथी के लिए बच्चें की जरूरत होनें पर हापुड़ निवासी युवक व किन्नर ने सरकारी अस्पताल से नवजात शिशु को चोरी कर लिया । पुलिस ने एक्शन में आकर घंटों में बच्चें को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना मुरादनगर से समय करीब 3 बजे से 4 के बीच सुबह को सीएचसी मुरादनगर से 3 दिन का बच्चा चोरी किया गया था ।
जिसको लेकर परिजनों ने हंगामा कर जाम लगा दिया था।
मामलें में मुरादनगर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर मुरादनगर से हुए अपहरण बच्चे की 10 घंटे के अंदर सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए बाद पुलिस मुठभेड़ में हापुड़ निवासी शातिर बच्चा चोर प्रिंस निवासी ग्राम बदनौली , हापुड़ व विजय उर्फ राहुल (किन्नर) को अपहृत बच्चा सहित गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बच्चा चोरों ने पुलिस को बताया कि उसकी महिला साथी को बच्चा चाहिए था,जिस कारण उसनें बच्चा चोरी किया था।
7 Comments