हापुड़ के चौराहों पर लगाए जाएं लाल बत्ती व नो एन्ट्री का साइन बोर्ड
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
सड़क सुरक्षा सप्ताह-2021 का आयोजन ट्रक यूनियन में आयोजित हुआ। ट्रान्सपोर्टरों ने परिवहन विभाग से हापुड़ के चौराहों पर लाल बत्ती व नो एन्ट्री का साइन बोर्ड लगानें की मांग की।
ट्रक यूनियन प्रांगण में परिवहन विभाग द्वारा प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह-2021 का आरम्भ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के दिशा-निर्देश पर हापुड़ पब्लिक कैरियर एसोसियेशन एवं हापुड़ ट्रक एण्ड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के सहयोग से किया गया। मुख्य अतिथि विधायक विजयपाल आढ़ती व सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल रहे ।
आर०टी०ओ० महेश शर्मा ने सड़क सुरक्षा के सुझाव वाहन चालकों व चाहन स्वामियों को दिया और बताया कि प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह के सुझाव पर दुर्घटनाओं को ग्राफ काफी कम हुआ है। ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों ने चौराहों पर लाल बत्ती व नो एन्ट्री का साइन बोर्ड लगाने की मांग की।
इस अवसर पर हापुड़ ट्रक पब्लिक एसोसियेशन के अध्यक्ष सरदार रणछोड़ मोटर सिंह, यू०पी० एल एवं ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता, हापुड़ ट्रक एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय सोढ़ी, उपाध्यक्ष अमृतलाल बाटला, सचिव स० समरजीत सिंह, मीडिया प्रभारी रोहित कालरा, विकास गुप्ता (गोल्डी), सुनील कुमार गुल्लू, बबली ट्रांसपोर्ट वाले, मनोहर सिंह, काबुल सिंह, विजय गुप्ता, अवनीश त्यागी ने मुख्य रूप से भाग लिया व अतिथियों का स्वागत किया।
9 Comments