हापुड़ के आधे से ज्यादा मौहल्लों की रविवार को विघुत आपूर्ति रहेगी
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/08/Screenshot_2022-08-20-20-25-34-369_com.google.android.googlequicksearchbox2-300x164.jpg?resize=300%2C164&ssl=1)
हापुड़। नगर में बिजलघर में कार्य के चलते रविवार को दिल्ली रोड़ बिजलीघर से जुड़े दर्जनों मौहल्लों की सप्लाई ठप्प रहेगी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के दिल्ली रोड़ बिजलीघर में काफी समय से पेड़ों व अन्य चीजों के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विभाग के एसडीओ ने बताया कि दिल्ली रोड बिजलीघर पर कार्य के चलते हापुड़ के आर्यनगर, जवाहरगंज,शिवपुरी, पंजाबी कॉलोनी, श्रीनगर, पटेलनगर, राधापुरी, विवेकविहार , ज्ञानलोक , रेलवें रोड़, मेरठ रोड़ ,दिल्ली रोड़ ,आवास विकास कॉलोनी, मेरठ रोड, आलोक कॉलोनी व अन्य मौहललों व क्षेत्र की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ठप्प रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मोदीनगर रोड इंडस्ट्रियल, आदर्श नगर, जसवंत नगर, चंद्रलोक कॉलोनी व अन्य की बिजली भी सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक बंद रहेगी।
6 Comments