हापुड़ का सर्राफा बाजार अब प्रतिदिन 10 से 2 ब जे तक खुलेगा,एसो. ने कोरोना को देखते हुए लिया न िर्णय
हापुड़(अमित मुन्ना/राहुल )।
कोरोना महामारी के बीच हापुड़ सर्राफा एसोसिएशन ने कोविड महामारी को देखते हुए बाजार का समय प्रतिदिन 10 से 2 बजे तक खोलनें का निर्णय लिया, ताकि कोरोना की चेन को तोड़नें में मदद मिल सकें। जिसके तहत सोमवार 12 बजे से सर्राफा बाजार बंद कर दिया गया था।
संरक्षण अरविंद शर्मा, सर्राफा बाजार एसोशिएशन के अध्यक्ष लोकेश कुमार रोहतगी, मंत्री वीरेन्द्र कुमार(पिल्लू) व कोषाध्यक्ष अमित शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना महामारी के बीच सभी लोग पीड़ित है तथा संस्था के सभी सदस्य इस विषम परिस्थिति से गुजर रहे हैं, चारों तरफ कोरोना का भय व्याप्त है, जो चिंताजनक स्थिति पैदा कर रहा है । इस स्थिति में हमें विवेक,धैर्य और समझदारी से काम लेना है।
उन्होंने बताया कि हम सभी के सहयोग से सोमवार से बाजार का समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक ही बाजार खुलनें का निर्णय लिया गया है तथा सभी साथियों से कोरोना गाईडलाईन का पालन करनें की अपील की हैं।
5 Comments