News
हापुड़़ में कोरोना की तीसरी लहर में हापुड़़ निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत,एक्टिंव केस 980 हुए,कुल कोरोना से हुई 217 मौतें
हापुड़़। जनपद में कोरोना की तीसरी लहर की पहली मौत हुई है। हापुड़़ निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत होनें से आंकड़ा 217 तक पहुंच गया,जबकि एक्टिव केस 980 है।
जानकारी के अनुसार जनपद में हापुड़़ निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग को सरस्वती मेडिकल कालेज में कोरोना हो जानें पर भर्ती करवाया गया था। परसों रात्रि उनकी कोरोना से मौत हो गई। जिससे मौतों का आंकड़ा 217 तक पहुंच गया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को जनपद में 95 कोरोना मरीज आएं,जबकि 129 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए। जिससे जनपद में एक्टिव केस 980 रह गई।
4 Comments