हापुड स्माल स्केल इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने आयोजित किया पौधारोपण कार्यक्रम, पौधें लगाकर पृथ्वी को बचाएं-अमन गुप्ता, दीपांशु गर्ग
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड स्माल स्कैल इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दिल्ली रोड निकट डी ऐ वी पब्लिक स्कूल के पास पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पौधें लगाएं।
हापुड स्माल स्कैल इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने डीएम मेधा रूपम की अपील पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
सोमवार को दिल्ली रोड पर आम अमरूद सम्मी गुलाब नीम आदि के 11 पौधे लगाऐ गये । सचिव अमन गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिऐ बारिश ज़्यादा हो, पोलेशन कम से कम हो, इसलिए उधमियो ने पौधारोपण किया। यह पौधारोपण आगे भी जारी रहेगा हमानें 500 पौधें लगाने का लक्ष्य ररवा है। पौधारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनिल जैन, सचिव अमन गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमित मित्तल दीपांशु गर्ग , पुरुषोत्तम अग्रवाल, विशाल पानी वाले ,भारत शीशे वाले व राकेश महेश्वरी, संजय सिहल ,अनिल कुमार ,प्रदीप अग्रवाल व कपिल अग्रवाल ,परमानंद शर्मा आदि मौजूद थे।
8 Comments