हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में सुबह से ही लोग अपना मत डालनें के लिए आतुर रहे। डीएम सहित अन्य मतदाताओं ने बूथों पर पहुंच कर मतदान किया। इस, बीच मतदान स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह सात बजे से पूर्व ही मतदाता मतदान के लिए उत्साहित दिखाई दिए। मतदान से पूर्व ही मतदाता लाईन में खड़े मिलें।
डीएम प्रेरणा शर्मा सहित अन्य मतदाताओं ने हापुड़ नगर पालिका,डायट कैंपस, बुलन्दशहर रोड़,आर्य कन्या पाठशाला सहित अन्य मतदान स्थलों पर लाईन में लगे रहे तथा मतदान स्थलों के बाहर बने सेल्फी पाइंटों पर भी जमकर सेल्फी खीची।