हापुड़ में वैश्य समाज उ०प्र० का हुआ गठन,जनपद व्यापार का प्रमुख केन्द्र – अजय केसरी, नरेन्द्र अग्रवाल
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
वैश्य समाज उ०प्र० के प्रदेश अध्यक्ष अजय केसरी व संस्था के मुख्य संरक्षक नरेन्द्र अग्रवाल
ने कहा कि जनपद हापुड़ जो व्यापार का प्रमुख केन्द्र है उसे उद्योग का और गंगा जी पर टूरिज्म का केन्द्र बनाने के संबंध में वृहत रूप से सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया जिससे क्षेत्र मे लाखो लोगो को रोजगार के अवसर मिलेगे व क्षेत्र की चहुंमुखी प्रगति होगी।
वैश्य समाज उ०प्र० के प्रदेश अध्यक्ष अजय केसरी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सुनीता गुप्ता जनपद हापुड़ के संस्था के मुख्य संरक्षक नरेन्द्र अग्रवाल के निवास गिरधारी नगर, गढ रोड पर समाज को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व मे प्रदेश मे सुरक्षा का वातावरण है उत्तर प्रदेश प्रगति की ओर अग्रसर है।
रविन्द्र कुमार गुप्ता (बैंक वाले) संस्था के संरक्षक मनोनीत किये गए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने वैश्य समाज की प्रदेश मे जनसंख्या भागीदारी, राजनैतिक भागीदारी, आर्थिक भागीदारी व विकास मे भागीदारी पर अपने विचार रखे।
संस्था की हापुड़ जनपद मे जिला ईकाई, महिला संगठन ईकाई, युवा मोर्चा ईकाई, व अधिवक्ता संगठन ईकाई है। प्रदेश अध्यक्ष ने जिला ईकाई के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंहल (हरियाना), जिला महामंत्री संजीव गर्ग, महिला संगठन-जिला अध्यक्ष अर्चाना कंसल, जिला महामंत्री पूनम गुप्ता, अधिवक्ता संगठन-जिला अध्यक्ष डा० स्वाति गर्ग एडवोकेट, जिला महामंत्री शिल्पी गर्ग एडवोकेट, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंकज कंसल (चावल वाले), जिला महामंत्री मोहित बंसल एवं मीडिया प्रभारी बिजेश कुमार सभी को मनोनयन प्रमाण पत्र एवं मनोनयन पत्र देकर तथा पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के जनपद हापुड़ के मुख्य संरक्षक नरेन्द्र अग्रवाल ने पगडी पहनाकर, संरक्षक रविन्द्र कुमार गुप्ता बैंक वालो ने श्रीमती सुनीता गुप्ता को पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर वैश्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष ग्रीस अग्रवाल, विमेश गोयल, संजीव कृष्णा, श्रीमती पूनम गुप्ता, श्रीमती अनिता गुप्ता, दिनेश महेश्वरी, श्रीमती रति अग्रवाल, श्री विशाल मित्तल, मोहित बंसल, पुनीत गर्ग आदि उपस्थित रहे।