हापुड़ में विभिन्न स्थानों पर चोरियां करनें वाला चोर गिरफ्तार,माल बरामद
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र में पांच अलग-अलग दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि घटना में साथ देने वाला उसका पुत्र अभी भी फरार है। उसके पास से दो गैस सिलेंडर, चोरी की बाइक, दस हजार पांच सौ रुपए, सात शराब की बोतल बरामद किए गए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि नौ अप्रैल की रात दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला पीरबाउद्दीन के कासिफ मलिक की शाही शिकंजी से एक गैस सिलेंडर, टाटा टेल्को माडल शॉप से नकदी व सामान चोरी कर लिया था। इसके अलावा गांव बदनौली चौराहा स्थित बाबूगढ़ के गांव गोहरा आलमगीरपुर के हरिभूषण की अंग्रेजी शराब की दुकान से चार अप्रैल की रात चोर अलग-अलग ब्रांड की 26 बोतल व सात पव्वे चोरी कर लिए थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला कि जिला मेरठ के थाना जानी के गांव कुराली निवासी दीपक व उसके पुत्र ने अंजाम दिया था। वर्तमान में दोनों मोहल्ला आंबेडकर नगर में किराए के मकान में रहे थे। शनिवार को पुलिस ने दीपक को दिल्ली रोड से गिरफ्तार कर लिया है।