हापुड़ में रानी लक्ष्मी बाई जयंती धूम धाम के साथ मनाई

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।जायंटस ग्रुप ऑफ हापुड़ के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित आई एस एस कंप्यूटर्स कार्यालय में रानी लक्ष्मी बाई जयंती धूम धाम के साथ मनाई गई।
संस्था के अध्यक्ष योगेश गर्ग ने कहा आज हम अपने नायक एवं नायिकाओं को भूलते जा रहे हैं। इस बात की महती आवश्यकता है कि हम नायक एवं नायिकाओं की जयंती को मनाकर अपनी आने वाली पीढ़ी को इनके बलिदान त्याग,तपस्या के बारे में बताएं।
संस्था के सचिव डा अनिल बाजपेई ने कहा रानी लक्ष्मीबाई भारत की वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली सच्चे अर्थों में वीरांगना थी।
उनका त्याग व बलिदान न सिर्फ इतिहास के पन्नो में बल्कि हर भारतवासी के दिल व मस्तिष्क में अंकित है। वे हर भारतवासी की प्रेरणास्रोत हैं ।
कोषाध्यक्ष पवन सक्सेना ने कहा लक्ष्मीबाई वीर होने के साथ साथ बहुत ही आत्मविश्वासी व स्वाभिमानी थीं हर भारतीयों को उनपर गर्व है।
मनोज करनवाल ने कहा रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाएं हम भारतीयों के मस्तक को गर्व से ऊंचा कर देती हैं।उनकी जयंती पर हम सभी उन्हें कोटि कोटि नमन करते हैं।
इस अवसर पर ज्योति शर्मा,रितिका माधवे ने भी विचार व्यक्त किए।

Exit mobile version