हापुड़ में ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा अंग्रेजी नववर्ष पर आयोजित किया अखंड रामायण पाठ
हापुड़ । प्राचीन गंगा मंदिर, गढ़ रोड, हापुड़ में अंग्रेजी नववर्ष पर किया गया अखंड रामायण पाठ का आयोजन, संस्था के अध्यक्ष प0 प्रेम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि पूरा विश्व व भारत इस समय भयंकर कोरोना महामारी से गुजर रहा है अत: इस महामारी से मुक्ति मिलने एवम अपने भत्तों के उद्धार के लिएं मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम से यही प्रार्थना की है कि इस वैश्विक संकट को हरे और अपने भंगतों पर अपना आर्शीवाद बनाए रखे। आयोजित हवन व अखंड रामायण पाठ से दूषित वातावरण और भगतों के कष्ट दूर हो सके। कार्यक्रम में संस्था के राष्टीय उपाध्यक्ष प0 मुरली शर्मा, महामंत्री संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप वत्स, मोहित शुक्ला, प0 राजनाथ गुरु, देवेंद्र अवस्थी, मोनू मिश्रा, राजजनलाल अवस्थी, रोहित मिश्रा, राजित अवस्थी, पुनीत शुक्ला, संदीप, रमाकांत शास्त्री, महिला पकोष्ट की प्रदेश महामंत्री रितु मिश्रा, रोली मिश्रा, रेनू मिश्रा, नीलम शुक्ला, मधु अवस्थी, रजनी मिश्रा, अनुपमा मिश्रा, अंजली मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
।
6 Comments