हापुड़ में पकड़े गए ट्रक में नहीं मिला सरकारी चावल ,मिली क्लीन चिट

धौलाना। गांव सपनावत और गांव नारायणपुर बस्का में भारी मात्रा में अवैध रूप से भरकर जा रहे सरकारी चावल की शिकायत स्थानीय अधिकारियों से करने के बावजूद कार्यवाही नहीं की गई। शिकायतकर्ता ने फोन कर सरकारी चावल होने की सूचना मेरठ मंडल की कमिश्नर से की। जिस पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। दोपहर के समय चावल से भरा ट्रक कब्जे में लेकर देर शाम तक धौलाना में अधिकारी छानबीन करते हुए नजर आए।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम दिग्विजय सिंह के दिशा-निर्देश पर धौलाना नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत, आपूर्ति निरीक्षक प्रीति रानी, मार्केटिंग इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह व मंडी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में धौलाना मसूरी मार्ग स्थित सोलाना मोड़ के पास चावल से भरा ट्रक को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी गई।

मामलें में ट्रक में भरे चावल की जांच उप जिलाधिकारी धौलाना द्वारा नायब तहसीलदार ,पूर्ति निरीक्षक,विपणन निरीक्षक की संयुक्त टीम के द्वारा जांच कराई गई।मौके पर वाहन संख्या RJ 07 GD2323 में प्लास्टिक के कट्टो में भरे चावल पाए गए,किसी भी कट्टे पर सरकारी मार्का नही पाया ,कट्टे का वजन लगभग 55 से 60 किलो पाया गया।उपरोक्त से प्रथमदृष्टया सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न सिद्ध होना नही पाया गया। वाहन के पास मौजूद व्यक्ति अनुज पुत्र राजेश द्वारा उपरोक्त चावल का स्वामी होना बताया गया।उनके द्वारा मौके पर उपरोक्त चावल के संबंध में अभिलेख प्रस्तुत किए गए उपरोक्त अभिलेख में चावल दिल्ली से क्रय किया जाना तथा मंडी समिति हापुड़ को समन शुल्क जमा किए जाने के अभिलेख प्रस्तुत किए गए।इस प्रकार उपरोक्त चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाला खाद्यान्न नही पाया गया।

Exit mobile version