हापुड़ में आयोजित हुई स्वस्थ महिलाएं स्वस्थ राष्ट्र विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार , एक चिकित्सक को समय के अनुसार अपडेट रहना बेहद आवश्यक है – पदमश्री डॉ. उषा शर्मा, डाक्टर नीता शर्मा
हापुड़। आब्सट्रेटिक एंड गायनेकोलाजिकल सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ज्ञान गंगा कार्यक्रम के स्वस्थ महिलाएं स्वस्थ राष्ट्र विषय पर सेमिनार हुआ। इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से पहुंचे प्रसूता एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों ने ज्ञान का वर्धन कर अपने अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. प्रताप कुमार, डॉ. पराग बेनीवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ. शारदा जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। केरल से आए डॉ. समर्थ राम ने गर्भवती महिलाओं में अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण मृत्युदर पर किए शोध के बारे में बताया।
उन्होंने रक्तस्त्राव को रोकने में कारगर उपकरण की जानकारी दी। जिसका आज बड़े पैमाने पर प्रयोग हो रहा है।
उन्होंने बताया कि एसआर पीपीएच केनूला गर्भाशय में ऋणात्मक दबाव का निर्माण कर गर्भाशय को सिकोड़ने में मदद करता है जिससे प्रसवोपरांत रक्तस्त्राव को लगभग समाप्त कर देता है।
यूपीसीओजी की फाउंडर पैटर्न पदमश्री डॉ. उषा शर्मा ने कहा कि एक चिकित्सक को समय के अनुसार अपडेट रहना बेहद आवश्यक है। यूपीसीओजी की अध्यक्ष डाक्टर रितु खन्ना, सचिव डॉ. भारती माहेश्वरी और डॉ. चंद्रावती ने गर्भावस्था के दौरान होने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी दी।