हापुड़ में अवैध कालोनियों की भरमार, प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत के बिना कैसे बन जाते है अवैध निर्माण, खानापूर्ति कर योगी बुल्डोजर ने ध्वस्त की अवैध कालोनी
हापुड़। जनपद में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण व अवैध कालोनियों का निर्माण बिना प्राधिकरण अधिकारियों की मिलीभगत के कैसे हो जाता है, जबकि छोटी छोटी गलियों में भी पहुंचने वालें प्राधिकरण कर्मचारियों को बड़े निर्माण दिखाई नहीं देते हैं। खानापूर्ति के नाम पर योगी बुल्डोजर से अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण किया जा रहा हैं।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शाहिद द्वारा सामियां कालोनी के सामने 10 हजार वर्ग मीटर,मौ.कारी मुदस्सिर व आसिफ पटवारी द्वारा ईदगाह रोड पर 3500 वर्ग मीटर व इमटौरी,चितौली रोड पर गोपाल कुमार आर्य द्वारा अवैध रूप 10 हजार वर्ग मीटर में अवैध रूप से काटी जा रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। उधर लोगों का आरोप है कि शहर के चारों तरफ अवैध कालोनियां काटी जा रही है। ऐसे कैसे हो जाता हैं कि प्राधिकरण के अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं हो पाती हैं, जबकि प्राधिकरण में तैनात अधिकारियों द्वारा ठेके पर रखें गए ठेकेदार द्वारा हर गली मौहल्ले से लेकर अन्य स्थानों पर भी वह पहुंच जाते हैं और सुविधा शुल्क लेनें के बाद आराम से निर्माण होनें देते हैं।