हापुड़ मंडी में किसानों से आढ़त के नाम पर कई जा रही है लूट, भाकियू ने दी आंदोलन की धमकी
हापुड़।
इस समय किसानों की धान की बिक्री चल रही हैं आज भारतीय किसान युनियन अराजनीतिक के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण स्वम अपनी धान लेकर हापुड़ मंडी पहुँचे वहाँ पर उन्होंने देखा की किसानों से दो परसेंट की आढ़त ली जा रही है जबकि शासन के स्पष्ट आदेश है की किसानो से कोई भी आडत नहीं ली जाएगी दुसरा मंडी इंस्पेक्टर से पुछा की आज का किया रेट खुला है तो इन्सपेक्टर ने बताया की 3561- रूपये खुला है जबकि मंडी में सभी किसानों को 3451- रूपये कुन्तल से बताया गया ओर उसी के हिसाब से किसानों को पर्चे दिये गये तीसरा शासन के स्पस्ट आदेश है कि किसानो शिकस आर दिया जाएगा लेकिन किसी भी किसान को बिल व सिकस आर नहीं दिया गया चोथा एक बोरी में किसान को 60 किलो के पैसे दिए जा रहे हैं लेकिन जबकि किसान से इकसठ किलो तीन सो ग्राम वजन लिया जा रहा पाँचवा मंडी में जो धर्म काटा लगा हुआ है एक सप्ताह से ख़राब बताया गया जो ग़लत है
ज़िलाध्यक्ष ने जब ये मंडी में कमी देखी तो उन्होंने संगठन के सदस्यों को फ़ोन करके बुलाया ओर सचिव के पास गये मैडम व इन्सपेक्टर इन विषयों पर कोई भी जवाब नहीं दे पाये इस प्रकार से किसानों के साथ मंडी के अधिकारी व आड़ती मिलकर लूट रहे जो करोड़ों का घोटाला है मंडी सचिव ने दो दिन का समय माँगा है इस पुरे प्रकरण की तह तक जाने का ज़िलाध्यक्ष ने कहा की हम इन्सपेक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए दो दिन की हम आपकी बात मानते अगर किसानों से हुई लूट का पैसा किसानों को आप वापस नहीं कराते तो दो दिन बाद हम यही पर धरना देंगे व प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को इस विषय में अवगत करायेंगे ।
इस मौकें पर राजेंद्र डागर,रवि भाटी, राधेलाल तयागी ,सुधाकर त्यागी,सियाननद त्यागी,मुलचनद त्यागी,महेंद्र त्यागी,सचिन,राजबीर भाटी, ललित हूण,विनोद,अजय त्यागी,संजय चौधरी चेयरमैन,यशवीर चोधरी,सर्वेश, दानिश , अतुल, मोनू त्यागी,राजकुमार भाटी,सत्येन्द्र हूण,दिललू त्यागी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे