हापुड़ बार एसो.चुनाव:2023-24
-चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं,संभावित प्रत्याशियों ने जनसंपर्क शुरू किया


-वर्ष 2022-23 में 15 सितंबर को मतदान हुआ था
हापुड़-
हापुड़ बार एसोसिएशन के वर्ष 2023-24 का कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया
है। इसके बावजूद भी चुनाव लडऩे वाले संभावित प्रत्याशियों ने साथी वोटर
अधिवक्ताओं से जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है।
         आपको बता दें,कि बीते वर्ष 2022-23 में 15 सितंबर को मतदान हुआ
था। बार के वर्तमान पदाधिकारियों के कार्यकाल का समय खत्म होने में एक
महीने से अधिक का समय शेष है। वर्ष 2023-24 के चुनाव का कार्यक्रम घोषित
नहीं किया गया है। इसके बावजूद भी चुनाव लडऩे के संभावित प्रत्याशियों ने
साथी अधिवक्ता वोटरों से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है।
       हापुड़ बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता व अध्यक्ष के संभावित
प्रत्याशी पुरुषोत्तम वर्मा एडवोकेट ने भी चुनाव लडऩे की तैयारी शुरू
करते हुए साथी अधिवक्ताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है। उन्होंने
बताया कि वह पूर्व में हापुड़ बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर रहकर
कार्य कर चुके है।
           उन्होंने बताया कि वह वर्ष 1986 से जनता को न्याय दिलाने के
साथ-साथ अधिवक्ताओं की समस्याओं को भी उठाते आ रहे है। उन्होंने कहा कि
चुनाव लडऩे के बार अध्यक्ष बने तो उनकी प्राथमिकता होगी,कि नये
अधिवक्ताओं को चेम्बर उपलब्ध कराना,न्यायालय के कार्यों दिवस में
बढ़ोत्तरी करने,कचहरी के लिए नवीन भूमि की उपलब्धता कराने,पारदर्शिता से
मतदाता सूची को ऑन लाइन कराने,बार की आय व्यय का लेखा जोखा देने का
प्रयास किया जायेगा।

Exit mobile version