News
हापुड़ पुलिस ने खोया 25 हजार का मोबाइल बरामद कर युवक को सौंपा

हापुड़ पुलिस ने युवक के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अनुज बिहार निवासी तक्ष पुत्र विनोद द्वारा थाना हापुड़ नगर पुलिस को सूचना दी गई कि मेरठ तिराहे पर शोभायात्रा में शामिल होने के दौरान भीड़ में उसका *One plus मोबाइल (कीमत करीब 25 हजार रूपये)* खो गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर खोए हुए मोबाइल को तलाश कर मोबाइल स्वामी युवक के सुपुर्द किया गया।
*गुम हुए मोबाइल फोन को पाकर युवक द्वारा खुशी प्रकट करते हुए हापुड पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा व सरहाना की गयी।