News
हापुड़ के हेड कांस्टेबल ने जीता गोल्ड मेडल, एसपी ने नगद धनराशि देकर किया सम्मानित
हापुड़।
जनपद सहारनपुर में आयोजित 26वीं अंतर्जनपदीय पुलिस मेरठ जोन जूडो, जिमनास्टिक, ताइक्वांडो, वुशू, कराटे, फेसिंग एवं पिनांक सिलाट प्रतियोगिता-2023 में हापुड़ पुलिस के मुख्य आरक्षी सुनील धामा द्वारा प्रथम स्थान(गोल्ड मेडल) तथा 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में आयोजित 48वीं उ0प्र0 पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता (जुडो) में द्वितीय स्थान(सिल्वर मेडल) प्राप्त करने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मुख्य आरक्षी सुनील धामा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए 5,000/-रुपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
6 Comments