fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

हापुड़ के समाजसेवी दानिश कुरेशी को मिला राज्य स्तरीय स्टेट गुड सेमेरिटन का पुरस्कार अवार्ड,डीएम, सीडीओ ने किया सम्मानित


हापुड़।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी को घायल व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल वैकेंटेश्वर लू व उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त सी बी सिंह के द्वारा जारी स्टेट गुड सैमेरिटन का प्रमाण पत्र अवार्ड शील्ड जिलाधिकारी हापुड प्रेरणा शर्मा आईएएस ने सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरैशी को प्रदान किया।

सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन 4 फरवरी को परिवहन विभाग के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश से चयनित 18 स्टेट गुड सेमेरिटन को परिवहन मंत्री व लोक निर्माण मंत्री व प्रमुख सचिव परिवहन के द्वारा लखनऊ मे आयोजित राज्य पुरस्कार प्रदान किये गये थे , मगर वह कार्यक्रम में किसी कारण नहीं जा पाए थे ,परिवहन विभाग द्वारा डाक के द्वारा प्रमाण पत्र शील्ड आदि भेजी गयी थी, जो आज जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा आईएएस व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह आईएएस व सीएमओ डा सुनील त्यागी के द्वारा प्रदान की गई।

स्वास्थ विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जनवरी 2023 को फूलगढी हापुड पर 60 फुट गहरे बोरवेल मे गिरे 4 वर्षीय मुकबधिर बालक माविया को निकलवाने मे जिला प्रशासन व एनडीआरएफ के रेस्क्यू अभियान में दानिश कुरेशी के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया था, इसके अतिरिक्त 19 जनवरी 2023 को सामिया गार्डन बुलन्दशहर रोड हापुड के सामने हुए भीषण एक्सीडेंट में एक 14 वर्षीय बालक तालिब को समय पर अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जान बचाने का कार्य किया गया जबकि एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई थी, मौके पर पहुंचकर दानिश कुरेशी द्वारा समय रहते हुए घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने का कार्य किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह आईएएस ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील त्यागी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के पी सिंह, डॉ वेद प्रकाश, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ संजीव कुमार, डॉ जे पी त्यागी, डॉ राकेश, डॉ दिनेश खत्री, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार, डा योगेश आदि उपस्थित रहे। स्टेट गुड सेमेरिटन पुरस्कार अवार्ड मिलने पर सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि, जिला महामंत्री श्यामैन्द्र त्यागी , डॉ सुमन रानी अग्रवाल, जिला मंत्री पिंकी त्यागी , महेश तोमर, डॉ संजय राय, डॉ सुधान्शु सैनी, डॉ दिलशाद अली , सेक्टर संयोजक कामरान खान, सुहैल चौधरी, राशिद खान, शादाब चीनू , हाजी साजिद, डॉ आमिर , हाजी सद्दाम, हुसैन चौधरी, डॉ आसिफ, डा सलमान शबनम, अब्दुल कादिर, नदीम हुड्डु, हाजी रहीमुद्दीन ,जिशान समयदिन ,आसिफ मैवाति, वसीम अकरम आदि ने मुबारकबाद दी।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page