हापुड़ के श्रीमती ब्रह्मादेवी विघालय की बस पलटी,चालक सहित छात्राएं घायल
श्रीमती ब्रह्मादेवी विघालय की बस पलटी,चालक सहित छात्राएं घायल
हापुड़। नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्यालय की छात्राओं को स्कूल ला रही एक बस पेड़ से टकराकर पलट गई। जिससे ड्राईवर सहित 6 छात्राएं मामूली रुप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोदीनगर रोड़ स्थित श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर विद्यालय की एक बस रोजाना की तरह मंगलवार सुबह अतराड़ा गांव से छात्राओं को लेकर विघालय आ रही थी,जिस कारण रास्ते में अचानक एक वाहन को बचाने की चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। जिससे बस में सवार छात्राओं की चीख पुकार मच गई।
उधर से गुजर रहे राहगीरों व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच छात्राओं को निकाल अस्पताल पहुंचाया। बस में कुछ छात्राएं व ड्राइवर घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।