हापुड़ के युवा वैज्ञानिक ने मोबाइल चार्जिंग के लिए जेक लेस चार्जिंग तकनीक की विकसित
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ निवासी युवा वैज्ञानिक ने मोबाइल चार्जिंग के लिए जेक में चार्जर ना लगाकर जेक लेस चार्जिंग तकनीक का आविष्कार कर हापुड़ का नाम रोशन किया हैं।
हापुड़ के बाबूगढ़ के गांव नली हुसैनपुर निवासी व युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने नई तकनीक को विकसित किया है जिससे आने वाले समय में फोन को चार्जिंग चार्ज जेक नही होगा जेक लेस होगा नई तकनीक कवर में भी विकसित होगी, युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने जो फोन की नई तकनीक विकसित की है उससे फोन ऑटोमेटिक चार्ज होगा और एक ही प्रॉजेक्ट से हर छोटे बड़े फोन को व हर कम्पनी के फोन सफलता से चार्ज कर सकेंगे.।..जिससे आने वाले टाइम में यह प्रॉजेक्ट डिजिटल इंडिया तकनिक में वरदान सिद्ध होगा।
जिस से समाज में एक नया रिसर्च आयाम स्थापित होगा।
वैज्ञानिक नदीम ने यह तकनिक को विकसित करके अपने जिले गांव व राज्य साथ घरवालो व गुरु जन नाम रोशन किया ।
युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने अपने जिले गांव राज्य देश आदि का नाम अंत राष्ट्रीय तक किया है वैज्ञानिक मौ नदीम इन दिनों आर्थिक स्थिति से जुझ रहे हैं वैज्ञानिक नदीम ने शासन प्रशासन स्तर तक अनेको बार अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं अभी तक उन्हें कोई हेल्प नही मिली,कुछ टाइम पहले डी एम मेधा रूपम को भी अवगत करा चुका है जिससे अपने प्रॉजेक्ट को आगे की उड़ान मिल सके।
5 Comments