हापुड़ के निखिल जैन ने 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ 3 घंटे में पूरी कर जीता ब्रॉन्ज मेडल, लोगों ने दी बधाइयां, परिवार में खुशी का माहौल
हापुड़।
जब ईरादे मजबूत और हौंसले बुलंद हो, तब मंजिल कितनी भी कठिन क्यों न हो, सफलता प्राप्त की जा सकती हैं — निखिल जैन.
हापुड़।*श मंगलवार को दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें विश्व के कई देशों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपना प्रदर्शन दिखाया। इसी प्रतियोगिता में हापुड़ के शिवपुरी स्थित ओल्ड स्कूल जिम के छात्र निखिल जैन ने भी मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया और 21 किलोमीटर की दौड़ 3 घंटे में पूरी कर ब्रॉन्ज मेडल जीत खिताफ अपने नाम दर्ज किया। निखिल जैन ने कहा हैं कि हाफ मैराथन दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उन्हें बड़ी खुशी हैं और वे इसका श्रेय अपने परिवार जनों को देते हैं। निखिल के ब्रॉन्ज मेडल जीतने से परिवार में खुशी का माहौल है। निखिल ने ये भी बताया हैं कि उन्हें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ओल्ड जिम स्कूल के ट्रेनर दिव्यांश वर्मा ने उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा हैं कि जब ईरादे मजबूत और हौंसले बुलंद हो, तब मंजिल कितनी भी कठिन क्यों न हो, सफलता प्राप्त की जा सकती हैं। इस जीत का श्रेय वे स्कूल जिम के ट्रेनर दिव्यांश वर्मा को देते हैं। निखिल के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर विक्की शर्मा, बिशन सिंह सिरोही, विजय चौधरी, एडवोकेट अभिषेक सक्सेना, मोनू शर्मा आदि लोगों ने बधाई दी हैं.!!
7 Comments