हापुड़ के डाक्टरों व एसोशिएशनों ने दिया डाक्टर सोमती केन को अपना समर्थन, विकास, शिक्षक व चिकित्सा के कार्यों का होगा विकास -डाक्टर सोमती
हापुड़। एम जी बैंकट हॉल रेलवे रोड पर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, इण्डियन डेंटल एसोसिएशन, नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन, चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा ने , भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सोमती नरेन्द्र केन के समर्थन व सम्मान में, एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें ज्यादातर सभी वरिष्ठ व प्रबुद्ध चिकित्सकों ने अपना सहयोग व आशीर्वाद डॉ सोमती केन को दिया।
जिसके परिणाम सवरूप पूरा हाल अपार जनसंमर्थन व जोश के साथ भर गया और साथ ही साथ पूरे भाजपा परिवार के साथ रोड शो करा, जिसमें जनता का भरपूर सहयोग व समर्थन रहा, डॉ पराग शर्मा, डॉ विक्रांत बंसल, डॉ योगेश गोयल, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ शिवकुमार, डॉ बीपी अग्रवाल, डॉ देवेंद्र वशिष्ट, नरेंद्र शर्मा जी, अतुल शर्मा, विनीत दीवान, मनोज, डॉ रमेश अरोडा, डॉ पारुल गुप्ता, कविता माधरे, बबली भैया, प्रभात अग्रवाल, सयोदान सिंह, डॉ दिनेश मोहन, समाज सेवी राज कुमार शर्मा आदि सभी डॉक्टर्स, केमिस्ट एसोसिएशन व समाज सेवियों का सहयोग व बहुत भारी जन समर्थन रहा, और साथ ही साथ भाजपा प्रत्याशी डॉ सोमती नरेन्द्र केन ने सभी को आश्वत करा की, विकास, शिक्षक व चिकित्सा के कार्यों मे वो भरपूर सहयोग करेंगी,
6 Comments