fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

हापुड़ के ग्राम कंन्दौला से हुआ महाराणा प्रताप की गौरव पद यात्रा का शुभारंभ

हापुड़। जनपद हापुड़ के लघु मेवाड़ कहे जाने वाले साठा चौरासी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कंदौला से हवन पूजन के साथ महाराणा प्रताप गौरव पदयात्रा का बड़े जोर शोर से शुभारंभ किया गया जहां एक तरफ शिरोमणि महाराणा प्रताप को सर्व समाज का राजा कहा जाता है वही दूसरी ओर इस गौरव पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य सर्व समाज के लोगों को अपनी पौराणिक भावनाओं के साथ जोड़ना है इस पदयात्रा के संयोजन में समाज के बहुत से प्रबुद्ध लोग एवं समाज सेवियो ने अपना भरपूर सहयोग दिया आपको बता दें कि 6 दिनों तक चलने वाली यह गौरव पदयात्रा इन 6 दिनों में लगभग 30 से 35 गांव से होकर गुजरेगी एवं 26 मार्च 2023 को धौलाना स्थित उदय प्रताप इंटर कॉलेज के प्रांगण में इस गौरव पदयात्रा का समापन होना सुनिश्चित हुआ है मणि महाराणा प्रताप की गौरव पदयात्रा में समस्त राजपूत समाज ही नहीं अपितु अन्य समाज के लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जिन जिन गांवों से होकर यह रात गुजर रही है समस्त ग्रामीणों द्वारा फूलों की वर्षा करा कर एवं गांव पर शोभा द्वार बनवाकर यात्रा का स्वागत किया जा रहा है जो कि अपने आप में एक अद्भुत एवं अलौकिक छवि इस यात्रा को प्रदान कर रहा है इस यात्रा को मुख्य रूप से मूर्त रूप देने में ग्राम इकलैंडी से संजय तोमर ग्राम बाजेड़ा खुर्द से सुमत सिसोदिया एवं रामकिशन ग्राम जादवपुर से नीरज सिसोदिया मनोज सिसोदिया रिंकू राणा दीपक सिसोदिया ग्राम देहरा से हसमत ठेकेदार एवं शराफत चेयरमैन एवं ग्राम ककराना से सोनू राणा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण मंच से प्रांत प्रचारक बृजपाल जी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम को सफल बनाने में देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है इस गौरव पदयात्रा के मीडिया पार्टनर के रूप में आईरा एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी शुभारंभ से समापन तक हमेशा तत्पर रहेगी

Radhey Krishna Caters
Show More

4 Comments

  1. Pingback: Dan Helmer
  2. Pingback: car detailing

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page