News
हापुड़ की सड़कों पर भिक्षावृत्ति कर रहे तीन बच्चों को रेस्क्यू कर करवाया भिक्षावृत्ति से मुक्त

हापुड़।विभिन्न कारणों से भिक्षावृत्ति में लिप्त बालक बालिकाओं को भिक्षाटन से हटाकर उनके बचपन को बचाने और भविष्य उज्ज्जवल बनाने के लिए उन्हें शिक्षा के मार्ग पर लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत तीन बच्चों को रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की गई।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना एएचटीयू टीम व जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांतर्गत भिक्षावृत्ति कर रहे 3 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। तीनों बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद उनका मेडिकल परीक्षण के पश्चात अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।