हापुड़ की बेटी व नेशनल जूडो खिलाड़ी निकिता का साउथ कोरिया के लिए हुआ चयन , लोगों ने किया स्वागत
हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव करीमपुर की बेटी व नेशनल जूडो खिलाड़ी निकिता का साउथ कोरिया के लिए चयन होने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने उनका स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के
इंदिरा गाँधी स्टेडियम में क़े डी जाधव इंडोर स्टेडियम में ओपन सेलेक्शन ट्रायल कैडेट एन्ड जूनियर 2024-25 का आयोजन किया गया ।
उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव श्री मुन्नवर अंजार ने बताया कि इस ट्रायल में शानदार प्रदर्शन हेतु बहादुरगढ़ के गांव करीमपुर की निकिता (16) का 40 kg भार वर्ग में एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप साउथ कोरिया क़े लिए चयन हुआ है।
निकिता के कोच सुबोध यादव ने बताया कि निकिता क़े पिता एक साधारण किसान हैं और वह राजकीय हाई स्कूल हिम्मतपुर में कक्षा 10 की छात्रा है |इससे पूर्व वह नेशनल खिलाड़ी क़े रूप में पाँच बार नेशनल गोल्ड और एक बार सिल्वर मैडल जीत चुकी है।
उधर देव आदित्य मैमोरियल जूडो एकेडमी में निकिता क़े अंतराष्ट्रीय सैलेक्शन क़े लिए भव्य स्वागत किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक राजेंद्र सिँह ने कहा कि किसान की बेटियाँ एक दिन इतिहास रचती हैं उन्होंने देहात की प्रतिभाओं को हर सम्भव सहायता देने क़े लिए भरोसा दिया |