News
हापुड़ कमोडिटी एक्सचेंज के चेयरमेन ललित अग्रवाल चेयरमैन व सुरेश चन्द जिन्दल मैनेजिंग डायरेक्टर निर्विरोध मनोनीत
हापुड़ कमोडिटी एक्सचेंज के चेयरमेन ललित अग्रवाल चेयरमैन व सुरेश चन्द जिन्दल मैनेजिंग डायरेक्टर निर्विरोध मनोनीत
हापुड़ । हापुड़ कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटिड (चैम्बर ऑफ कॉमर्स) चंडी रोड हापुड़ पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में ललित अग्रवाल (छावनी वालों) को चेयरमैन व सुरेश चन्द जिन्दल को सर्व सहमति से मैनेजिंग डायरेक्टर चुना गया।
मीटिंग में डायरेक्टर पुनीत गोयल, सचिन शिवम्, दिनेश सिंघल पी जे, कपिल सिंहल एस एस, मनीष गर्ग नीटू, सुभाष चन्द्र सिंहल, विनीत अग्रवाल कली वाले, अनुज जैन व कम्पनी सचिव एम पी सिंह, सौरभ साबू आदि उपस्थित रहे।