हापुड़़ से नोएडा जा रही प्राईवेट बस डिवाइडर से टकराई,मची चीखपुकार, आधा दर्जन यात्री घायल
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot_2023-01-30-12-39-02-035_com.google.android.youtube2-300x251.webp?resize=300%2C251&ssl=1)
हापुड़़। थाना देहात क्षेत्र में सोमवार सुबह बाबूगढ़ से नोएडा जा रही एक प्राईवेट बस ओवरटेक कर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे बस में बैठें यात्रियों में चीखपुकार मच गई। घटना में आधा दर्जश यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह उपैड़ा गांव से एक प्राईवेट बस यात्रियों को लेकर नोएडा जा रही थी,तभी काली नदी के पास बस ओवरटेक के चक्कर में डिवाइडर से जा टकराई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। बस से बाहर निकलनें की चक्कर में कुछ यात्री बस के शीशे तोड़कर बाहर निकलें। हादसे में अर्जुन निवासी सिमरौली ,दिव्या निवासी बाबूगढ़ छावनी, ललित निवासी उपेड़ा सहित 6 यात्री घायल हो गए।जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है।
पुलिस ने मौकें पर पहुंच क्रेन की सहायता से बस को हटवाकर यातायात सुचारू किया।
8 Comments