हादसें को दावत दे रहा है मुख्य चौराहें पर उखड़ा नालें का पत्थर
हापुड़(अमित मुन्ना)।
लापरवाही के चलते तहसील चौराहें
पर एक नालें के नालें का पत्थर उखड़नें से दुर्घटना की सम्भावनाएं बनी हुई हैं। आए दिन उससे टकराकर कई वाहन गिर चुके हैं। लोगों ने पालिका से पत्थर सही रखवानें की मांग की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के तहसील चौराहे पर चौ.चरण सिंह की प्रतिमा के निकट बीचो बीच नालें पर ढका पत्थर उखड़ा पड़ा हुआ हैं।जिससे दुर्घटना की सम्भावनाएं बनी हुई हें।
आस पास के दुकानदारों ने बताया कि इस चौराहे पर शहर के लगभग हजारों लोगों का दैनिक आवागमन होता है। लेकिन इस उखड़े हुए गाटर की कोई सुध तक लेने वाला नहीं हैं। दिन में कोई हादसा हो या ना हो लेकिन सर्दी के इस मौसम में रात को घने अंधेरे व कोहरे में कोई ना कोई बड़ी दुर्घटना जरूर घट सकती है।
उन्होंने पालिका व अन्य अधिकारियों से जल्द से जल्द सड़क पर उखड़े हुए गाटर की मरम्मत करवा कर उसे ढका जानें की मांग की।
5 Comments