हाथरस की बिटिया की प्रथम बरसी पर न्याय के लिए कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च
अतरपुरा वाल्मिकी मंदिर से लेकर गोल मार्केट स्थित शहीद स्मारक तक कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च,दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की भी की मांग
मौत के 1 साल बाद भी हाथरस की बिटिया के परिवार को नहीं मिला न्याय, पीड़ित परिजनों से नौकरी और आवास का किया वादा भी अभी तक पूरा नहीं हुआ – गजराज सिंह
जब तक हाथरस की बिटिया के परिजनों को न्याय नहीं मिल जाता, कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता बिटिया को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज उठाता रहेगा – नरेश कुमार भाटी
हापुड़। बुधवार को अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी के नेतृत्व में हाथरस की बिटिया मनीषा वाल्मिकी की प्रथम बरसी पर शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। जो अतरपुरा वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर गोल मार्केट स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ। इससे पहले कांग्रेस जनों ने वाल्मिकी मंदिर में दर्शन किए। कांग्रेसियों ने हाथरस की बिटिया की प्रथम बरसी पर कैंडल मार्च निकालने के पश्चात शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर बिटिया को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च के दौरान पूर्व विधायक गजराज सिंह भी उपस्थित रहें और बिटिया की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भी पहुंचकर कैंडल मार्च में हिस्सा लिया और बिटिया को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा हैं कि हाथरस की बिटिया की मौत के 1 साल बाद भी पीड़ित परिवार को अब तक कोई न्याय नहीं मिला हैं। यहां तक कि प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिजनों से परिवार में एक सदस्य को नौकरी और आवास देने का वादा भी किया था। जो कि अभी तक पूरा नहीं हुआ हैं। पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की हैं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवार से किए वादे को भी पूरा करने की मांग की हैं।
शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि आज पूरा देश बिटिया के न्याय के लिए लगातार संघर्ष कर रहा हैं। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार से बिटिया के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग करती हैं।
एससी विभाग कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी ने कहा है कि जब तक हाथरस की बिटिया के परिजनों को न्याय नहीं मिल जाता, कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता बिटिया को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज उठाता रहेगा।
कैंडल मार्च में सेवादल प्रदेश सचिव अंकित शर्मा,शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा, एससी विभाग कांग्रेस नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार,गुलफाम कुरैशी,निसार पठान खान,अमित सैनी,विक्की शर्मा,पूर्व मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग,तारेश्वर त्यागी,सविता गौतम,मोहित मंडोठिया,जस्सा सिंह,इशरत अली,रतनलाल पार्चा,अनूप कुमार कर्दम, राकेश खन्ना,चौधरी रामपाल सिंह,यशपाल सिंह ढिलौर, सुखपाल गौतम, जगदीश पार्चा,मुकेश चंदोला,आदेश कुमार,भरतलाल शर्मा, विवेक शर्मा,शादाब मलिक,खुशनूद,कुसुमलता,मुजम्मल मलिक,फरदीन आदि लोग उपस्थित रहें।
2 Comments