हाईवें-9 पर ट्रक चालक से अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने किया हेड कांस्टेबल सहित दो सिपाहियों को संस्पेड़
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर पुलिस की जीप में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा एक ट्रक चालक से अवैध वसूली का संदिग्ध वीडियो वायरल होनें पर एसपी ने हेड कांस्टेबल सहित दो सिपाहियों को संस्पेड़ कर दिया।
जानकारी के अनुसार देहात क्षेत्र के ततारपुर बाईपास पर रात्रि में हाईवे -4 पर तैनात जीप में मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा एक ट्रक को रोककर संदिग्ध परिस्थितियों में अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया क
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में थाना हापुड़ देहात की चौकी ततारपुर पर हाईवे-4 की गाड़ी पर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों द्वारा एक ट्रक चालक से रुपए लेना प्रतीत हुआ है।
उन्होंने बताया कि मामलें में
इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से हाईवे-4 पर तैनात हेड कांस्टेबल रमेश चन्द व कांस्टेबल मोहित कुमार को निलंबित किया गया है तथा प्रकरण की गहनता से जांच हेतु एएसपी राजकुमार अग्रवाल को निर्देशित किया गया है।
जाँच में दोषी पाये जाने पर आवश्यक विभागीय कार्यवाही की जायेगी ।