हाईवें किनारे खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गैंग से पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, पुलिस ने घायल सहित चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

हाईवें किनारे खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गैंग से पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, पुलिस ने घायल सहित चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना सिम्भावली पुलिस ने हाईवे पर वाहनों से तेल चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों से मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मारकर घायलावस्था में चार साथियों सहित गिरफ्तार कर तंमचें व कैंटर बरामद किया है।
थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि बुधवार की सुबह को सिंभावली थाना में सिखैड़ा अंडर पास के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान हापुड़ की ओर से एक संदिग्ध आयशर कैंटर
आता दिखाई दिया। पुलिस ने कैंटर को रोकने का इशारा किया तो उसमें सवार एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश मेरठ निवासी वसीम को गोली मारकर घायल कर दिया।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश मेरठ के जानी क्षेत्र निवासी वसीम व तीन अन्य सदस्य ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर जनपद मेरठ, गुलफाम, शमशाद रोड सैफी मस्जिद के पास पिलखुवा निवासी समानू और ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर जनपद मेरठ निवासी हासिम को गिरफ्तार कर तमंचा , तेल चोरी के उपकरण और घटना में प्रयुक्त आयशर कैन्टर बरामद किया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश हाईवे पर खड़े वाहनों से मौका पाकर तेल चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तार शातिर अपराधी हैं, जिनके खिलाफ हापुड़ जिले में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।