fbpx
ATMS College of Education
Uttar Pradesh

हर सीट पर चुनाव लड़ेगा अपना दल का सिपाहीः अनुप्रिया

prayagraj news : अनुप्रिया पटेल।
– फोटो : prayagraj

ख़बर सुनें

जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कार्यकर्ताओं में खूब जोश भरा। कहा कि जिला पंचायत चुनाव में हर ग्राम सभा में अपना दल एस का सिपाही मैदान में उतरेगा। कोई भी सीट खाली नहीं जाने दी जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई नसीहतें भी दीं। साथ ही केंद्र सरकार से अलग से पिछड़ा वर्ग मंत्रालय और ऑल इंडिया स्तर पर भर्ती के लिए अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के  गठन मांग भी दोहराई।

टैगोर टाउन स्थित बंशी भवन में जुटे कार्यकर्ताओं से तकरीबन 45 मिनट तक मुखातिब रहने के दौरान उन्होंने पीडी टंडन पार्क में 1999 में हुई घटना का जिक्र करते हुए उसे इतिहास का काला पन्ना बताया। कहा कि पंचायत चुनाव नजदीक है। एक भी सीट खाली नहीं जानी चाहिए। हर सीट पर अपना दल का सिपाही चुनाव लड़ेगा। पार्टी कार्यालय से उसका फैसला भी होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चयन के लिए हर जिले में एक-एक चयन कमेटी बनाई हुई है। जिसमें जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी शामिल हैं।

जिले की कमेटी ही आवेदनों की समीक्षा कर उम्मीदवार का चयन करेगी। विवाद की स्थिति में राष्ट्रीय कमेटी हस्तक्षेप करेगी। उन्होंने कहा कि कई सीटें ऐसी भी हैं, जहां उम्मीदवारों की सूची एक से अधिक हैं। उम्मीदवारी के लिए जितना भी लड़ाई-झगड़ा है, वह उम्मीदवारों की सूची जारी होने के पहले तक तो ठीक है।

उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अगर अपना दल का सिपाही है तो वह अपने मतभेदों को भुलाकर घोषित प्रत्याशी को जिताने में लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी के निर्णय का सम्मान करना होगा। उन्होंने भावी उम्मीदवारों के लिए भी नसीहत दी। कहा कि जब तक उम्मीदवारों की सूची पार्टी की ओर से जारी न की जाए तब तक कोई भी अपने प्रचार साधनों में भावी प्रत्याशी या प्रत्याशी शब्द का इस्तेमाल नहीं करेगा। अगर किसी भी कार्यकर्ता के बैनर, पोस्टर, सोशल मीडिया पर इस तरके प्रचारित संदेश मिल गए तो उसे उम्मीदवारी से हाथ धोना पड़ सकता है। पार्टी उसे अपना उम्मीदवार नहीं बनाएगी। 

कार्यकर्ताओं से कहा कि पंचायत चुनाव को पूरी ताकत के साथ लड़ना है। यह चुनाव एक बीच का पड़ाव है। यह मॉक टेस्ट है आने वाले 2022 के चुनाव का दर्पण भी। इस चुनाव से संगठन की शक्ति और कमजोरी दोनों का अंदाजा लगेगा। यह पंचायत चुनाव पार्टी के लिए एक सबक होगा। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों, मुद्दों को जनता के बीच ले जाने को कहा। कहा कि उनकी पार्टी शोषित, दलितों, समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही है। 

न्यायिक सेवा और पिछड़ा वर्ग मंत्रालय के गठन की मांग दोहराई

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक न्याय और लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि न्यायपालिका में ओबीसी, एससी-एसटी का उचित हिस्सेदारी होना चाहिए। इस बाबत अखिल भारी न्यायिक सेवा का गठन होना आवश्यक होना चाहिए, ताकि पिछड़ो, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के मेधावी बच्चों को भी न्यायपालिका में उचित हिस्सेदारी हो सके। उन्होंने पिछड़ा वर्ग मंत्रालय के गठन की भी वकालत की। कहा कि देश की 60 फीसदी आबादी पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती है। लेकिन, इस आबादी से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए कोई अलग मंत्रालय नहीं है। उनकी ओर से इस मांग को सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री के समक्ष भी रखा था।

उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में पिछड़ों का कट-ऑफ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से ज्यादा आने पर चिंता जताई। इस दौरान उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामपूजन पटेल के निधन पर भी शोक जताकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। महिला मंच की जिलाध्यक्ष उर्मिला पटेल, राजलक्ष्मी पटेल ने चांदी का मुकुट और तलवार भेंट की। बंशी भवन प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र सहित आसपास के जिलों के कार्यकर्ताओं से भरा रहा। कार्यक्रम समाप्ति के बाद उनका काफिला सर्किट हाउस पहुंचा और इसके बाद दर्जा प्राप्त मंत्री राम लखन के सोरांव स्थित आवास पहुंचा और यहां उनके पिता के निधन पर उन्होंने शोक जताया। संचालन वीरेंद्र कुमार पटेल ने किया। 

कार्यक्रम में इन नेताओं ने भी रखी अपनी बात

अपना दल (एस) के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद अनुप्रिया पटेल के बोलने से पहले राष्ट्रीय महासचिव जवाहर लाल पटेल, सोरांव विधायक डॉ. जमुना प्रसाद सरोज, विधायक राहुल प्रकाश कोल, प्रतापगढ़ सदर के विधायक राजकुमार पाल, रमाकांत पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, कार्यकारिणी सदस्य मुन्न प्रजापति, अजय प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मेघनाथ पटेल, बुलबुल, दिनेश बियार, बीडी गौड़, श्याम राज सिंह, बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय सचिव केके पटेल, डॉ. राम बहादुर सरोज, राजेश श्रीवास्तव, बाबू लाल पटेल, राजू पाल, धनंजय पटेल, सावंत पटेल, बृजेश पटेल, मो. असलम सिद्दीकी, फूलचंद पटेल, धर्मराज पटेल, राजेंद्र सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।

जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कार्यकर्ताओं में खूब जोश भरा। कहा कि जिला पंचायत चुनाव में हर ग्राम सभा में अपना दल एस का सिपाही मैदान में उतरेगा। कोई भी सीट खाली नहीं जाने दी जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई नसीहतें भी दीं। साथ ही केंद्र सरकार से अलग से पिछड़ा वर्ग मंत्रालय और ऑल इंडिया स्तर पर भर्ती के लिए अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के  गठन मांग भी दोहराई।

टैगोर टाउन स्थित बंशी भवन में जुटे कार्यकर्ताओं से तकरीबन 45 मिनट तक मुखातिब रहने के दौरान उन्होंने पीडी टंडन पार्क में 1999 में हुई घटना का जिक्र करते हुए उसे इतिहास का काला पन्ना बताया। कहा कि पंचायत चुनाव नजदीक है। एक भी सीट खाली नहीं जानी चाहिए। हर सीट पर अपना दल का सिपाही चुनाव लड़ेगा। पार्टी कार्यालय से उसका फैसला भी होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चयन के लिए हर जिले में एक-एक चयन कमेटी बनाई हुई है। जिसमें जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी शामिल हैं।

जिले की कमेटी ही आवेदनों की समीक्षा कर उम्मीदवार का चयन करेगी। विवाद की स्थिति में राष्ट्रीय कमेटी हस्तक्षेप करेगी। उन्होंने कहा कि कई सीटें ऐसी भी हैं, जहां उम्मीदवारों की सूची एक से अधिक हैं। उम्मीदवारी के लिए जितना भी लड़ाई-झगड़ा है, वह उम्मीदवारों की सूची जारी होने के पहले तक तो ठीक है।

Source link

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page