महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता करने का आरोप
कोर्ट के आदेश पर थाना देहात पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हापुड़।
हापुड़ थाना देहात में हापुड़ बार एसोसिएशन की सदस्य महिला अधिवक्ता के साथ हरियाणा पुलिस द्वारा दबिश के दौरान की गई अभद्रता के मामले में पांच हरियाणा पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
दर्ज रिपोर्ट में महिला अधिवक्ता मोनिका सिद्धू ने कहा कि एक मामलें में हरियाणा पुलिसकर्मी रेनू, रेनू का पति, सिपाही सतीश कुमार, सिपाही नरेश व एक महिला सिपाही थाना फरीदाबाद हरियाणा से 18 मार्च को उनके घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जबरन उठाकर ले जानें लगें थे।
पीड़िता ने बताया कि उनके शोर मचाने पर आस पड़ोस के काफी लोग आ गये और गाड़ी को घेर लिया । तब हरियाणा पुलिस के सिपाही ने उन्हें जान से मारने की धमकी की दी थी। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज ना होनें पर कोर्ट में
गुहार लगाई थी और कोर्ट में वाद दायर किया गया था।
शुक्रवार को कोर्ट के आदेश के बाद देहात पुलिस ने हरियाणा के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।