News
सड़क पर निकला 20 फुट लम्बा अजगर,लोगों ने ली सेल्फी
हापुड़। जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव के रास्तें में 20 फुट लम्बा अजगर निकलनें से हड़कंप मच गया। लोगों ने अजगर के साथ सेल्फी अपने मोबाइल में कैंद कर ली। बाद में वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी के.अनुसार बहादुरगढ़ के गांव बलवापुर रोड पर अचानक एक 20 फुट लम्बा अजगर घूम रहा था। वहां से गुजर रहे लोगों ने इतनें बड़े अजगर को देख डर गए। बाद में उन्होंने अजगर के साथ सेल्फी ली।
सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौकें पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाकर जंगल में छोड़ दिया।
15 Comments