News
सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मौत
हापुड़।जनपद में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर शवों को पीएम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिमरौली के पास में एक महिला बस की इंतजार में खड़ी थी,तभी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई।
उधर पिलखुवा क्षेत्र के चंडी मंदिर क्षेत्र निवासी सुरेश कुमार अपनी पत्नी अनिता व पोते के साथ स्कूटी से बाजार जा रहे थे,तभी रास्ते में एक कैंटर ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय अनीता की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
8 Comments