हापुड़ (अमित मुन्ना/अनूप)।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे शराबियों को पुलिस ने अभियान चलाकर 41 शराबियों को हिरासत में लेकर थानें ले आएं और बाद में थानें से ही जमानत दे दी।
जानकारी के अनुसार एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने सोमवार देर रात हापुड़ थाना प्रभारी प्रभारी संजय पांडेय और देहात प्रभारी शीलेश यादव ने अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाया। पुलिस ने गढ़ रोड, अतरपुरा चौपला, मेरठ रोड, मंडी रोड पर अभियान चलाया। रात 10 बजे पुलिस का नशेड़ियों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ। पुलिस सड़क पर उतरी तो शराब पीने वालों में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान 41 नशेड़ियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
देर रात उन्हें कार्रवाई के बाद परिजनों की सुपुर्दगी में भेज दिया।