स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित किया गया उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन,स्वदेशी अपनानें पर दिया बल
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
अखिल भारतीय सह-संगठक, स्वदेशी जागरण मंच सतीश कुमार व अखिल भारतीय सह विचार प्रमुख डॉ.राजीव कुमार ने कहा कि समस्त विश्व में रहनें वालें लोगों को भारतीय स्वदेशी को अपनानें पर बल देना चाहिए। स्वदेशी अपनानें से देश की आर्थिक स्थिति तो मजबूत होगीं ही, साथ में देशवासियों को रोजगार भी मिल सकेगा।
आज स्वावलंबी भारत अभियान हापुड़ के स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में बोल रहे थे।
सम्मेलन में बुलन्दशहर सांसद भोला सिंह , कपिल नारंग , प्रांत संयोजक, मेरठ प्रांत स्वदेशी जागरण मंच एव कुलदीप सिंह , प्रांत समन्यवक मेरठ प्रांत, स्वाबलंबी भारत अभियान ने भी सम्बोधित किया। इस मौकें पर हापुड़ व्यापार मंडल से जिला सह समवयनक स्वालंबी भारत अभियान टुक्की राम गर्ग, जिला समवयनक गिरीश त्यागी फायर वाले,हिंदू जागरण मंच हापुड़ जिला मीडिया प्रभारी अजय सुन्दर नारायण सिंह त्यागी ने भी स्वदेशी वस्तुओं को अपनानें व लोगों को जागरूक करनें का आवाहन किया। इस दौरान उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौकें पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला सरक्षक विपिन गुप्ता , डॉ. पायल गुप्ता जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, अनिल गुप्ता टीटू, जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ पति प्रमोद नागर , ललित अग्रवाल, छावनी वाले व्यापारी नेता, राजीव अग्रवाल गुडलक ,गुलशन त्यागी दादरी वाले, संजय त्यागी देवनंदन अस्पताल,, सौदान सिंह , पत्रकार आकाश दत्त शर्मा व गौरव रुड़कीवाल भाजपा नेता, भाजपा नेता मनोज कर्णवाल , भी उपस्थित थे।
4 Comments