हापुड़। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत जल्द ही जिले के 12 गांवों की सूरत बदली दिखाई देगी। इन गांवों में अपशिष्ट प्रबंधन, फिल्टर चैंबर आदि का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए शासन से 1.26 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त हो चुकी है। इस माह में ही कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
इन गांवों का होगा विकास
धौलाना ब्लॉक के गांव समाना, पिपलाबंदपुर, सिंभावली के गांव जखेड़ा रहमतपुर व असरा, हापुड़ ब्लॉक के अकड़ौली, भटैलन, छपकौली, चंदपुरा, रघुनाथपुर, गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के गांव शेरपुर आलापुर, कल्याणपुर व आलापुर का स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत विकास किया जायेगा।
डीपीआरओ विरेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। गांवों के हिसाब से उनके खातों में राशि भेज दी गई, इस माह से ही विकास कार्यों की शुरूआत हो जायेगी।
4 Comments