News
स्टूडेंट्स ने रैली निकाल मतदान की अलख जगाई
हापुड़। सदर तहसील स्थित ग्राम नली हुसैनपुर में आज आदर्श इण्टर कालिज के हाम्रो द्वारा निकाय मतदान हेतु मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए रैली निकाली गयी।
रैली द्वारा मतदान करने का संदेश प्रचारित किया गया। प्रधानाचार्य उपकार दत्त शर्मा ने रैली का शुभारम्भ करते हुए मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
रैली मे विद्यार्थियो ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया व मतदान करने हेतु नारे लगाये।
विभिन्न मार्गो से होकर रैली वापस विद्यालय में आकर समाप्त हुई
इस मौकें पर प्रधानाचार्य उपकार दत्त शर्मा, सुनील कुमार, वेदमित्र, बिजेंद्र शर्मा, सुनील , सतीश, चरण सिंह, अमित कुमार, शिवम, रितिका प्रशान्त, शिवम, लकी आदि शामिल रहे।
6 Comments