हापुड़। डी० पी० एस. प्ले स्कूल में क्रिसमिस डे धूमधाम से सनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सृष्टि रचना के नाटक से हुआ। तत्पश्चात् शुभारम्भ एडम एवं प्रभु यीशू के जन्म से संबंधित मनमोहक नाटक प्रस्तुत किया गया। प्रभू मीशू द्वारा दी शिक्षाओं शानदार प्रदर्शन किया गया। सेंटा क्लॉस के स्वरूप में सजे बच्चो ने टॉफी एवं अन्य उपहार भेंट किए। विद्यालय प्रांगण में क्रिसमिस ट्री भी सजाया गया। सेंटा क्लॉस के रूप में सजे बच्चों ने सभी का और डांस की मन मोह लिया। बच्चों ने Carols शानदार प्रस्तुतियाँ दी । प्रधानाचार्या पूजा अग्रवाल ने कहा कि प्रभु यीशू ने जीवन पर्यंत मानवता की शिक्षा दी। मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। ऐसे प्रभु से हर किसी को शिक्षा लेनी चाहिए और अंत में सभी को इस अवसर की बधाई दी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कनिका, मनदीप मुक्ता, मिताली, भावना, जुवेरिया आदि का योगदान रहा।