स्कूल बंद होनें के आखिरी दिन बीएसए ने हेडमास्टर को किया संस्पेंड,एक का रोका वेतन
हापुड़।
ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में बीएसए ने अहमदपुर बुकलाना कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सस्पेंड कर दी है। जबकि एक अन्य स्कूल की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोका गया है। कार्रवाई से शिक्षकों में खलबली मच गई है।
पिछले कई दिनों से बीएसए समेत समस्त ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्कूलों के औचक निरीक्षण किये जा रहे हैं। इनमें लापरवाही प्रकाश में आ रही हैं और कार्रवाई भी लगातार जारी है। अब बीएसए ने अहमदपुर बुकलाना के कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया है। ये ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रही हैं और पिछले कईऔचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिल रही हैं। इसके अलावा बीएसए ने सपनावत प्राथमिक विद्यालय नंबर दो की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को विभागीय कार्य नहीं करने पर वेतन रोका गया है।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही के मामले में अहमदपुर बुकलाना के स्कूल की प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड किया गया है। स्कूलों के औचक निरीक्षण जारी हैं। आगे भी स्कूलों के निरीक्षण किये जाएंगे।
14 Comments