स्काउट गाइड्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरूक-सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो………..
हापुड़-
जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में भारत स्काउट एवं गाइड जिला इकाई द्वारा स्वीप कार्यक्रम-2024 के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को अपने अमूल्य वोट का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया।
भारत स्काउट और गाइड जिला इकाई के तत्वावधान में मुख्य विकास अधिकारी/ मुख्यायुक्त भारत स्काउट् और गाइड उ0प्र0 जनपद हापुड़ के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत पक्का बाग चौराहा पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज एवं रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज के गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिससे जनमानस को 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया गया।
इस अवसर जिला संगठन आयुक्त स्काउट/ गाइड श्री प्रकाश शर्मा, डाक्टर जया मिश्रा ,नीता कौशिक,रेखा रानी,शिवानी श्रीवास्तव,योगिता शर्मा,पूजा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।